¡Sorpréndeme!

Sawan Kanwar Yatra 2022|सबसे कठिन मानी जाती है डाक कांवड़ यात्रा|Haridwar|What Is Dak Kanwar Yatra

2022-07-25 118 Dailymotion

#Sawan #KanwarYatra #DakKanwar
Sawan Month में दूर दराज से लोग Kanwar लेकर आते हैं। यात्रा लंबी होने के कारण Shiv Bhakt बीच-बीच में विश्राम भी करते हैं। इसके बाद फिर से कांवड़ लेकर यात्रा शुरू करते हैं और शिवालय में पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। लेकिन डाक कांवड़ अन्य कांवड़ यात्रा से अलग है। डाक कांवड़ यात्रा लंबी होने के साथ ही कठोर भी होती है। डाक कांवड़ का नियम है कि जब एक बार कांवड़ उठा लिया जाता है, तो फिर लगातार यात्रा करनी होती है।